बेटी मालती मैरी की शरारत
ने प्रियंका चोपड़ा को किया
इमोशनल,दिल छूने वाली तस्वीर
प्रियंका और निक ने सरोगेसी
के जरिए वर्ष 2022 में मालती
मैरी का अपनी जिंदगी में
स्वागत किया था
मां बनने के बाद प्रियंका और
निक की जिंदगी ने एक खूबसूरत
मोड़ लिया, एक्ट्रेस अक्सर बेटी
की यादें शेयर करती रहती हैं
अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी
बेटी मालती मैरी की एक
प्यारी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट
पर शेयर की है
तस्वीर में मालती को पीठ के
बल बॉल पिट में लेटे हुए देखा
जा सकता है और वह आंख बंद
करके मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं
ब्लैक एंड व्हाइट बॉल पिट में
लेटी मालती ग्रीन आउटफिट
में अपनी क्यूटनेस से फैंस का
दिल जीत रही हैं
प्रियंका ने इसके साथ नोट
लिखते हुए कहा कि वह इस
तस्वीर को शायद उस दिन
देखना पसंद करेंगी
जब वह दुखी होंगी