बालकनी एक ऐसी जगह है, जहां आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं

आकार व बजट के हिसाब से बालकनी  के लिए फर्नीचर चुने, जहां आराम कर सकते हैं

बालकनी में कई  पौधे रख सकते हैं, इसके लिए आप स्टैंड भी बनवा सकते है

बालकनी में रोशनी के लिए  लैंप, मोमबत्ती या सोलर लाइट भी लगवा सकते हैं

अगर आपकी बालकनी में जगह है, तो एक सुन्दर सा झूला भी लगा सकते हैं

पढ़ने के शौकीन हैं तो बालकनी में एक छोटा सा रीडिंग कॉर्नर भी बना सकते हैं

डिजाइनर हैंगिंग आर्टवर्क, विंड चाइम्स, पारंपरिक तोड़न जैसी चीज़ें लगाएं