मेरे किस से शोर हो गया, पोते
ने इतने किए कुछ नहीं हुआ
धर्मेंद्र ने राजवीर के लिपलॉक
से की किसींग सीन की तुलना
शबाना आजमी संग किसिंग
सीन पर धर्मेंद्र बोले, पोते ने
इतने किए तो कुछ नहीं, मेरे एक
किस से शोर हो गया
एक्टर ने अपने ऑनस्क्रीन किसिंग
सीन की तुलना फिल्म दोनों में
अपने पोते राजवीर देओल के
लिपलॉक सीन से की
धर्मेंद्र ने कहा, मैसेज आ रहा
है कि धरम जी आपने ऐसा-ऐसा कर
दिया, ये तो मेरे दायें हाथ का खेल है
उन्होंने शबाना आजमी के साथ
अपने किसिंग सीन पर कहा
कि वह केवल वही रोल्स करते
हैं जो उनके दिल से जुड़ते हैं
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
में शबाना आजमी के साथ
किसिंग सीन को लेकर धर्मेंद्र
खूब सुर्खियों में आए
धर्मेंद्र अपनी पीढ़ी के सबसे
हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं
उन्होंने 1960 में फिल्म दिल भी
तेरा हम भी तेरे से एक्टिंग शुरू की
दशहरा पर्व पर इतिहास बदलेंगी कंगना रनौत तौड़ेंगी 50 साल पुरानी प्रथा
दशहरा पर्व पर इतिहास
बदलेंगी कंगना रनौत
तौड़ेंगी 50 साल पुरानी प्रथा
find out more