बेटे को सीने से चिपकाए
क्लीनिक पहुंचे दीपिका और
शोएब,यूजर्स ने किया ट्रोल
दीपिका खुशी से चमकती नजर
आईं, रूहान की पहली झलक
पाने को बेकरार हुई भीड़
शोएब ने अपने बच्चे को
सावधानी से अपनी गोद
में उठाया और उनके चेहरे
पर मुस्कान थी
दीपिका और शोएब ने अपने
बेटे का नाम रूहान रखा है
शोएब ने यूट्यूब पर एक व्लॉग
शेयर किया था
शोएब इब्राहिम और
दीपिका कक्कड़ 2018
में शादी के बंधन में बंधे थे
बच्चे के आने के साथ उनकी
खुशी कई गुना बढ़ गई है
दोस्तों और फैंस से प्यार
और बधाइयां मिल चुकी हैं
ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और
असल जिंदगी के रोमांस ने
उन्हें टेलीविजन के सबसे
पसंदीदा कपल्स बना दिया है
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने
दिखाया अपना बेबी डॉल
लुक, आज मना रही हैं
अपना 34वां बर्थडे
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने
दिखाया अपना बेबी डॉल
लुक, आज मना रही हैं
अपना 34वां बर्थडे
FIND OUT MORE