अपनी ब्यूटी और गजब के स्टाइल
के लिए मशहूर है दिव्या खोसला
आमिर खान की बेटी आइरा
खान के वेडिंग रिसेप्शन में
दिव्या गजब दिखी थी
टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण
कुमार की पत्नी दिव्या खोसला
आजकल सुर्खियों में है
शादी के 19 साल बाद दिव्या
खोसला ने पति भूषण कुमार
का सरनेम हटा दिया है
तलाक की अफवाहों के बीच
दिव्या ने कहा कि ज्योतिष के
कहने पर हटाया सरनेम
दिव्या की मंथली कमाई 24 करोड़
रुपये है और वो एक लग्जरी
लाइफस्टाइल जीती हैं
दिव्या ने यारियां , क्लास ऑफ
2013 और सनम रे जैसी फिल्मों
का निर्देशन भी किया है
पहली बार दिव्या साल 1997 में
आए फाल्गुनी पाठक के गाने
'आयो रामा' में नजर आई थीं