सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के इन देशों में भी मनाई जाती है दिवाली

दिवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की जाती है

भारतीयों के लिए दिवाली का मतलब दीये का प्रकाश, आतिशबाजी पूजा और पकवान है

नेपाल में दीपावली को ‘स्वान्ति’ कहा जाता है, यह पांच दिन का पर्व होता है

सिंगापुर में सरकारी छुट्टी रहती है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है

श्रीलंका में तमिल समुदाय के लोग   तेल स्नान करके नए कपड़े पहनते हैं

फ्लोरिडा में  सैमहेन फेस्टिवल मनाया जाता है, जिस दौरान आतिशबाजी होती है

थाईलैंड में दिवाली को लाम क्रियोंघ कहते है,यहां जलते दीपक को नदी   में बहा देते है

सर्दियों में चुकंदर-गाजर का जूस पीने से मिलेंगे ये फायदे