चैत्र नवरात्र में गलती से ना
खरीदे ये चीजें, नहीं तो हो
जाएंगे कंगाल
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की
शुरुआत होगी और समापन
17 अप्रैल को होगा
लोग सुख-समृद्धि पाने के लिए
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के
लिए कई उपाय करते हैं
नवरात्र में नियमों का पालन
करना जरूरी, वरना पूजा के
पुण्य का फल नहीं मिलता
लोहे का सामान खरीदने
से धन-धान्य का कमी होती
है,आर्थिक तंगी का करना
पड़ सकता है
काला कपड़ा खरीदना व
पहनना अशुभ होता है,
नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित
होती है
इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं
खरीदना चाहिए क्योंकि
ऐसा करना अशुभ माना
जाता है
चावल खरीदना अशुभ माना
जाता है , इससे नवरात्र में मिलने
वाले पुण्य नष्ट हो जाते हैं