एकादशी तिथि पर तुलसी माता
भगवान विष्णु के लिए निर्जला
व्रत रखती हैं
ऐसे में भूल से भी एकादशी तिथि
पर तुलसी में जल अर्पित नहीं
करना चाहिए
तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए,
इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो
सकती हैं
कामिका एकादशी के दिन
तुलसी के आस-पास साफ-
सफाई का ध्यान रखें
स्नान करने के बाद ही तुलसी
का स्पर्श करें, गंदे या फिर जूठे
हाथों से न छूएं
शाम के समय तुलसी के पास
घी का दीपक जलाएं और मंत्रों
का जाप करें2
तुलसी की पूजा के समय काले
कपड़े न पहनें, वरना इससे दोष
लग सकता है