दवाई खाने के बाद न करें ये काम, वरना जा सकती है जान

कोई भी बीमारी हो  लोग ठीक होने के ल‍िए दवाओं का सेवन करते हैं

सेहत ठीक करने के ल‍िए ली गई दवाई  खाते हुए गलती करना ठीक नहीं

बीमारी के ह‍िसाब से दी गई दवा का  कोर्स जरूर पूरा करें , अधूरा ना छोड़े

दवाई खाने के बाद खट्टा ना खाएं ,इससे दवा पचने में काफी दिक्कत होती है

दवा खाने के बाद दूध, दही, पनीर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

दवा का कोर्स के दौरान शराब से परहेज करें, रिएक्‍शन झेलना पड़ सकता है