नवरात्र के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, मां होगी नाराज़

नवरात्र के 9 दिन प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन से दूरी रखें

भूलकर भी बाल, नाखून न काटें इससे आपका व्रत टूट सकता है

व्रत के दौरान किसी भी तरह के मन में बुरे या गलत विचार ना लाएं

महिलाओं का अपमान नहीं करें इससे माता रानी नाराज हो सकती हैं

व्रत रखने वाले 9 दिन तक चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करें

घर में जली अखंड ज्योति को छोड़कर नहीं जाएं पूजा घर साफ रखें

व्रत रखने वालों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए