दही के साथ भूलकर भी न खाएं
ये चीजें, बिगड़ सकती है सेहत
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के
लिए लोग दही खाना पसंद करते है
दही में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम
जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं
दही के साथ गुड़ मिलाकर
खाने से आपका वजन तेजी
से बढ़ सकता है
दूध को दही के साथ मिलाकर
खाने से पाचन संबंधी समस्या
हो सकती है
दही और चाय का कॉम्बिनेशन
आपके मेटाबॉलिज्म को स्लो
कर सकता है
मैंगो शेक के साथ दही का
इस्तेमाल इनडाइजेशन,
एसिडिटी पैदा कर सकता है
प्याज से बनी चीज के साथ
दही खाने से चेहरे पर पिंपल्स
एलर्जी हो सकती है