गुप्त नवरात्र का पर्व दुर्गा देवी भक्तों के लिए बेहद खास होता है

गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्याओं की पूजा होती है, ये दिन शुभ माने जाते हैं

9 दिनों तक मां दुर्गा के चरणों में कमल का फूल अर्पित करना चाहिए

फिटकरी को काले कपड़े में बांधकरघर के मुख्य द्वार पर बांध दें

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा कर फल और मिठाई का भोग लगाया जाता है

विवाह में  बाधा  के लिए पूजा के दौरान मां  को फूल और सिंदूर अर्पित करें

दुर्गा सप्तशती के 12वें अध्याय के 21 बार पाठ करें और लौंग कपूर के साथ आरती करें