साल की पहली पूर्णिमा पर करें ये
उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा जीवन
पौष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु
की विशेष पूजा उपासना की जाती है
गंगा स्नान और भगवान विष्णु
की पूजा करने से घर में सुख
समृद्धि आती है
तांबे के कलश में जल लें, रोली,
अक्षत और लाल रंग के पुष्प डाल
सूर्य को अर्घ्य दें
सुबह उठकर पीपल के पेड़ के
सामने कुछ मीठा चढ़ा कर जल
अर्पित करें
चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी
और चावल मिलाकर अर्घ्य
देना चाहिए
मां लक्ष्मी को हल्दी का तिलक
लगाएं और उन्हें धूप-दीप दिखाकर
पूजा करें
आप पितरों का आशीर्वाद पाना
चाहते हैं, तो पितरों का तर्पण
अवश्य करें
मां गजलक्ष्मी की पूजा करने
से कंगाली दूर होती है,धन का
आगमन होता है