संध्याकाल में जरूर करें ये काम, खुशियों से भर जाएगा घर

ज्योतिष शास्त्र में शाम के समय में भी कुछ कार्यों को करने का विशेष वर्णन मिलता है

शाम के समय तुलसी के पास दीया जलाना चाहिए धन लाभ के योग बनते हैं

शाम के समय कुछ मंत्रों का जाप करना भी शुभ और पुण्यकर माना गया है

घर के टॉयलेट और बाथरूम में नमक का छिड़काव जरूर करना चाहिए

घर की देहरी को धोना चाहिए, इससे  राहु का दुष्प्रभाव कम होता है

पूर्वजों को नमन नहीं भूले उनकी तस्वीर के सामने दीपक भी जलाएं

संध्या के समय घर में अंधेरा होना बेहद अशुभ माना जाता है