चैत्र नवरात्र शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये काम, मिलेगा पूजा का फल
नवरात्र में लगातार 9 दिनों
तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की
विधि विधान से पूजा की जाती है
नवरात्र शुरु होने से पहले कुछ
काम निपटा लेने चाहिए, इससे
माता रानी की कृपा मिलती है
पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें, अस्त-व्यस्त घर में माता रानी नहीं प्रवेश करती हैं
घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ति या फिर फटी तस्वीरें हैं तो इसे भी घर से बाहर कर दें
मां के स्वागत के लिए दरवाजे पर स्वास्तिक बनाना बहुत शुभ माना जाता है
नवरात्र में नौ दिनों तकदाढ़ी-मूंछ बनवाना, बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है
घर सारे तामसिक भोजन
हटाकर बाहर कर दें, लहसुन
और प्याज को भी बाहर कर दें