चातुर्मास की शुरुआत हो गई
है और इसका समापन 12 नवंबर
को होगा
शुभ फलों की प्राप्ति के लिए चातुर्मास
में कुछ विशेष कार्य करना फायदेमंद
रहेगा
हर रोज ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा
पाठ करें और भगवान विष्णु का
अभिषेक करें
कपड़े, चप्पल, छाता, अन्न, फल
आदि चीजों का दान करें, गरीब
को भोजन करवाएं
हर रोज पीपल पर जल चढ़ाएं
और घी का दीपक जलाकर 5
परिक्रमा करें
मनोकामना की पूर्ति के लिए
गणेश, मां पार्वती, माता लक्ष्मी
की पूजा अवश्य करें
सुख शांति के लिएहर रोज श्रीमद्
भागवत और विष्णु सहस्त्रनाम
का पाठ करें