शनि जयंती पर जरूर करें ये
काम , शनिदेव भर देंगे घर
ज्येष्ठ मास की अमावस्या
तिथि को शनि जयंती का पर्व
मनाया जाता है
शनिदेव की पूजा अर्चना करने
से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी
आती है
नदी में स्नान कर सूर्य को अर्घ्य
दें व बहते जल में काले तिल
प्रवाहित करें
काले तिल, लोहा, सरसों का
तेल, छाता, काले जूते का दान
अवश्य करें
शनि भगवान के एकाक्षरी मंत्र
का सुबह शाम 108 बार जप करें
अगले सात शनिवार चीटियों
को काले तिल, आटे में शक्कर
मिलाकर खिलाएं
शनिदेव के साथ साथ भगवान
शिव और हनुमानजी की भी
पूजा अवश्य करें