आप घूमने जा रहे हैं तो आपको
फिनलैंड की सैर जरूर करनी
चाहिए
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में कई
साल से फिनलैंड टॉप पर बना
हुआ है
फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी
के म्यूजियम टूरिस्ट्स का दिल
जीत लेते हैं
यहां लूथरन कैथेड्रल, द
उसपेन्स्की कैथेड्रल, चर्च
इन द रॉक मशहूर चर्च है
ऑरा नदी के मुहाने पर बसा
तुर्कू फैमिली ट्रिप के लिए
बेहतरीन पॉइंट्स में से एक है
नेचर लवर के लिए फिनलैंड
का लेवी शानदार ठिकाना
साबित हो सकता है
हाजार्वी और नासिजार्वी दो
नर्दियों के बीच बसा टैम्पेरे
शहर की बात ही अलग है