दक्षिण भारत विभिन्न राजवंशों
द्वारा निर्मित मंदिरों और स्मारकों
के लिए जाना जाता है
इन मंदिरों व स्मारकों की वास्तुकला
खूबसूरत और भव्य है, जिसे देखने
लोग आते हैं
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित
लोकप्रिय भगवान विष्णु का
तिरुपति तिरुमला मंदिर है
भगवान अय्यप्पा का सबरीमाला
मंदिर भी तीर्थ यात्रियों के बीच
में काफी लोकप्रिय है
दक्षिण भारत के सबसे बड़े मंदिर
में से एक माना जाता है मदुरै
मीनाक्षी अम्मन मंदिर
रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव
को समर्पित है और 12 ज्योतिर्लिंग
में से एक है
विजयनगर साम्राज्य के वक्त
का बना विरुपाक्ष मंदिर भगवान
विष्णु को समर्पित है