लोग शुद्ध पानी को क्रिस्टल क्लियर कहते हैं। क्या पानी का कोई रंग नहीं होता?  

ऐसा नहीं है। जो शुद्ध पानी नीला दिखता है, उसमें भी हल्की मिलावट होती है

क्रिस्टल क्लियर वॉटर नहीं होता। उसमें मिलावट होती है, जिससे रंग दिखता है

पानी के अंदर मिनरल्स भी होते हैं, लेकिन आमतौर पर हमें वह दिखाई नहीं देते

तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने पर हमें मिनरल्स का स्वाद पता चलता है

नॉर्मल बर्तन में रखे हुए पानी को पीने के बाद यही स्वाद महसूस नहीं होता

पानी पर धूप की किरणें पड़ने पर आण्विक रिएक्शन से हल्का नीला लगता है

नदी के पानी में वनस्पति के हिस्सों के मिलने से पानी का रंग बदल जाता है