क्या आपको पता है दिल्ली
मेट्रो के ये खास सीक्रेट
मेट्रो में या तो 8 डिब्बे होते हैं या 6,
जिनपर 8 लिखा होता है, उसका
मतलब मेट्रो में 8 कोच है।
दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म पर
डस्टबिन नहीं लगे होते हैं
मजेंटा लाइन का हौज खास
मेट्रो स्टेशन दिल्ली का सबसे
गहरा स्टेशन है
यहां स्टूडेंट्स की खूब भीड़ उमड़ती
है,इस स्टेशन पर 9 लिफ्ट व 23
स्वचालित सीढ़ियां हैं
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से
तीन लाइन लाल, पीली और
बैंगनी से इंटरचेंज कर सकते हैं
आश्रम मेट्रो स्टेशन सबसे छोटा
मेट्रो स्टेशन है। यह मेट्रो स्टेशन
पिंक लाइन पर है
दिल्ली मेट्रो के अलग-अलग
स्टेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट करने
की सुविधा उपलब्ध है
दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है
FIND OUT MORE