शरद पूर्णिमा के दिन इन चीजों का करें दान, नहीं रहेगी धन की कमी
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की
पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा
पड़ती है
इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं में
परिपूर्ण होता है और किरणों से
अमृत बरसता है
इस दिन दान-पुण्य करने से
लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा
बनी रहती है
चावल समृद्धि और धन का प्रतीक
है, शरद पूर्णिमा के दिन चावल दान
करें
दूध का दान करने से घर में
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
होता है
जरूरतमंदों को कपड़े दान करने
से पुण्य की प्राप्ति होती है और धन
लाभ होता है
पूर्णिमा की रात चांदनी में खीर
बनाकर रखें ,फिर इसे प्रसाद के
रूप में ग्रहण करें