बुजुर्ग कपल ने रिक्रिएट
किया रिमझिम गिरे सावन
के सभी सीन
अमिताभ और मौसमी बन
गया बुजुर्ग कपल वीडियो देख
आनंद महिंद्र भी हो गए फैन
अमिताभ बच्चन और मौसमी
चटर्जी पर फिल्म मंजिल में
गाना रिमझिम गिरे साव
न फिल्माया गया था
दोनों मुंबई की बारिश में
भीगते हुए पूरे शहर का
घूमते हुए आनंद लेते दिखे थे
जो सबसे सुपरहिट गाना था
अब इतने सालों बाद एक
बुजुर्ग कपल ने फिर से इस
गाने को रिक्रिएट किया है
वीडियो में कपल ने अमिताभ
बच्चन और मौसमी चटर्जी
की हूबहू एक्टिंग की है
बुजुर्ग कपल ने मशहूर गीत
रिमझिम गिरे सावन को मुंबई
में उन्हीं स्थानों पर दोहराया
है जहां ओरिजनल फिल्म
में किया गया था
हर चीज को बहुत ही ढंग से
कॉपी किया गया है,बुजुर्ग
का यह प्रयास इतना सफल
रहा कि उनके वीडियो को
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया
एक्ट्रेस अमीषा पटेल को
विक्रम भट्ट संग रिश्ते पर
आज भी है पछतावा
FIND OUT MORE