बनारस में जरूर लें इन खानों
का मजा,नहीं भूल पाएंगे स्वाद
बनारस अपने नाम के साथ
अपने स्वाद के लिए भी दुनिया
भर में प्रसिद्ध है
पान के अलावा बाटी चोखा,
पूरी कचौड़ी, लस्सी, गोलगप्पे
का स्वाद अद्भुत है
काशी विश्वनाथ और कालभैरव
के दर्शन के बाद आप खाने का
स्वादों जरूर लें
थाठेरी बाजार की गलियों में
दुकान की कचौड़ी और जलेबी
का स्वाद ही अलग है
मानिकर्णिका घाट के रास्ते
में दुकान पर 120 प्रकार की
लस्सी का स्वाद मिलेगा
तेलियाबाग में बाटी चोखा
रेस्टोरेंट में आप खाट में बैठकर
इसका स्वाद ले सकते हैं
मलइयो ओस की बूंदों से बनता
है,जैसे जैसे ठंड बढ़ती है, इसकी
खासियत भी बढ़ने लगती है