यूरोपियन स्पेस एजेंसी का प्रोबा-3
मिशन सितंबर में लॉन्च होगा
भारत के पीएसएलवी रॉकेट से
यह मिशन लॉन्च किया जाएगा
इसमें 2 छोटे सैटेलाइट- 1 कोरोना
ग्राफ, 1 ऑकुल्टर भेजे जाएंगे
प्रोबा-3 मिशन का एक सैटेलाइट
कोरोनोग्राफ का काम करता है
दूसरा सूर्य की चमक को रोक
कर सूर्य ग्रहण जैसी स्थिति लाता है
यह कई घंटे तक सूर्य के प्रकाश को रोककर ग्रहण पैदा कर सकता है
कृत्रिम ग्रहण के लिए ये मिशन
2 उपग्रहों के बीच से उड़ान भरेगा
इससे सूर्य के धुंधले कोरोना के दृश्य
उभरेंगे, जो सूर्यग्रहण जैसा होगा