हर किसी को एक बार जरूर खाना चाहिए राजस्थान के ये खास डिश

राजस्थानी डिश की पहचान दुनिया भर में है, जो काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं

दाल, बाटी ,चूरमा तीन अलग व्यंजन हैं, जो साथ मिलकर अलग जायका पेश करते हैं

लाल मास मटन करी है, इसे लाल मिर्च, धनिया पाउडर और मसालों से बनाया जाता है

बेसन व दही से बनी गट्टे की सब्जी को  मसालों व हरी सब्जियों संग पकाया जाता है

बाजरे की रोटी को दाल या करी के साथ परोसा जाता है यह स्वस्थ और पौष्टिक भोजन है

त्योहारों और विशेष अवसरों पर बनने वाला घेवर मैदा, दूध और चीनी से बनाया जाता है

दूध, चीनी और सूखे मेवों से बनाने वाला मिश्री मावा त्योहारों व खास अवसरों पर बनता है

क्यों प्रसिद्ध है श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर