भारत की श्वेता शारदा का मिस यूनिवर्स के रैंप पर हुस्न देख सबके उड़े होश
मिस यूनिवर्स 2023 में भारत
की ओर से श्वेता शारदा मजबूत
दावेदार बनकर पहुंची हैं
प्रिलिमनरी इवनिंग गाउन
कॉम्पिटिशन में गहरे नीले रंग
की फिगर हगिंग मैक्सी ड्रेस में
श्वेता का रहा जलवा
श्वेता इतनी स्टनिंग लग रही थीं
कि वहां मौजूद लोगों के लिए उन
पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया
श्वेता के लिए इस गॉरजस गाउन
को नामी फैशन डिजाइनर जोड़ी
रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने
डिजाइन किया था
इसके कॉर्सेट पोर्शन को 3डी
वाइल्ड फ्लावर्स क्रिस्टल और
ब्यूगल से सजाया गया था
नीचे के हिस्से को डेलिकेट
सिल्क ऑर्गेंजा के धागों से
बुना था
इस पर कटवर्क करते हुए शिमर के लिए मटैलिक और टोनल बीड्स का इस्तेमाल किया गया
मिस यूनिवर्स 2023 का फिनाले
सेंट्रल अमेरिका के देश अल
सल्वाडोर में 18 नवंबर को होगा
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर
विंगेट जल्द स्क्रीन पर करेंगी वापसी
FIND OUT MORE