19वीं सदी में बने दक्षिणेश्वर काली
मंदिर कोलकाता में भक्तों की भीड़
जुटती है
नीलाचल पहाड़ पर स्थित
कामाख्या शक्तिपीठ गुवाहाटी
धार्मिक व तांत्रिक स्थल है
हिमाचल में मां ज्वाला देवी के
मंदिर में एक पावन ज्वाला
(अग्नि) हमेशा जलती रहती है
मां के आशीर्वाद पाने के लिए
नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी
मंदिर में भक्तों उमड़ते हैं
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में
स्थित मां पीतांबरा सिद्धपीठ
हर मुराद यहां पूरी होती है
बक्सर में मां त्रिपुर सुदंरी मंदिर
में प्रवेश करते ही अद्भुत शक्ति
का आभास होता है
दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में अग्नि
केलि परंपरा में भक्त एक-दूसरे
पर अंगारे फेंकते हैं