नोरा फतेही के ऑल ब्लैक लुक पर फिदा हुए फैंस, लाखों की कीमत वाले बैग ने खींचा ध्यान
एक्ट्रेस नोरा एक इवेंट में देखी गई,
इस इवेंट के लिए नोरा ने ऑल ब्लैक
लुक कैरी किया था
मुंबई में स्पॉट हुई एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग
का स्लिट गाउन पहना था, जिसमें वो
बेहद हॉट दिख रहीं थीं
ये सॉटन का ब्लैक गाउन बैकलेस था,
इसकी हाई स्लिट की वजह से इसका
लुक काफी ज्यादा प्यारा लग रहा था
लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस
ने जो बैग कैरी किया था, उसने लोगों
का ध्यान अपनी तरफ खींचा
पूरे लुक के अलावा लोगों का ध्यान
एक्ट्रेस के इस छोटे से बैग ने खींचा,
पिंक रंग के बैग की कीमत लाखों
में है
नोरा फतेही का ये बैग लेडी डियोर
कंपनी का है, जिसकी भारतीय करेंसी
में कीमत तकरीबन 4,94,206 रूपए है
न्यूड लिपस्टिक उनके इस लुक के
साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थी,
एक्ट्रेस ने अपने एक हाथ में घड़ी
भी पहनी थी