नोरा फतेही की पीड़ा, डांसर
होने के चलते इंडस्ट्री ने फेरा मुंह
नोरा फतेही को गंभीरता से
नहीं ले रही फिल्म इंडस्ट्री
एक्ट्रेस इससे निपट रही
नोरा फतेही ना सिर्फ एक
एक्ट्रेस हैं, बल्कि डांसर के
अलावा शो की जज भी हैं
एक्ट्रेस नोरा मडगांव एक्सप्रेस
में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु के
साथ नजर आ रही हैं
कुणाल खेमू की डायरेक्टेड
फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नोरा
का किरदार दिलचस्प है
नोरा फतेही ने फिल्म इंडस्ट्री
के बारे में खुलकर बताया कि
उनके प्रति रवैया कैसा है
खुद को बेहतर बनाने की
कोशिश करती है, लोगों को
काम पाने के लिए स्ट्रगल करता
हुआ भी देखती हैं
पसीने से लथपथ सड़क
किनारे बिरयानी बनाते दिखा
सुपरस्टार, वीडियो वायरल
पसीने से लथपथ सड़क
किनारे बिरयानी बनाते दिखा
सुपरस्टार, वीडियो वायरल
find out more