इस घाटी में 15 दिन में अपना रंग बदलते हैं फूल

उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है

उत्तराखंड में पहाड़ों की गोद में बसी फूलों की घाटी भी है

यहां आपको दूर-दूर तक रंग बिरंगे फूल ही देखने को मिलेंगे

जून से लेकर अक्टूबर तक यहां नेचर लवर्स की भीड़ लगी रहती है

उत्तराखंड में फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है

फूलों की ये घाटी विश्व धरोहर लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी है

पलक तिवारी पहुंची इब्राहिम अली खान के घर, पटौदी पैलेस की छत पर दिए पोज तस्वीरें हुई वायरल