नवरात्र से पहले इस तरह फटाफट साफ करें पूजा घर
पूजा घर के बर्तनों की तुरंत
सफाई के लिए नींबू के छिलकों
का इस्तेमाल करें
अगर बर्तन ज्यादा गंदे हैं तो
आप नींबू के स्लाइस में बेकिंग
सोडा मिलाएं
पीतल का सामान धोने के लिए
इमली का पल्प बेस्ट, बाद में
गुनगुने पानी से धोएं
पीतल के बर्तनों को साफ ना
किया जाए तो इसपर नीले रंग
की परत बन जाती है
नींबू और नमक से इन बर्तनों
को घिसने पर ये परत जल्दी
साफ हो जाएगी
सफेद सिरका और नमक
को मिलाकर सफाई करेंगे
तो बर्तन चमकेंगे
दाग फिर भी ना जाएं तो नमक
और सफेद सिरके के साथ
बर्तनों को उबालें
चांदी के बर्तनों की सफाई के
लिए राख का इस्तेमाल भी
किया जा सकता है