सज-धज कर भव्य रात्रिभोज
में पहुंचे थे विदेशी मेहमान
पीएम नरेंद्र मोदी ने आरामदायक
वी-नेक धारीदार जैकेट पहन रखी थी
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
ने मोतियों के हार के साथ बकाइन
साड़ी पहन रखी थीं
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार
जगन्नाथ काले बंदगला से प्रेरित
पहनावे में और पत्नी साड़ी में थी
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक काले
सूट और अक्षता पारंपरिक और
आधुनिक पोशाक में नजर आई
जापानी पीएम फुमियो किशिदा
काला सूट और पत्नी युको किशिदा
साड़ी पहनकर समारोह में पहुंचीं
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज
ने ग्रे सूट और उनकी साथी जोडी
हेडन ने नीली पोशाक पहनी थी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको
विडोडो और उनकी पत्नी इरियाना
जोको विडोडो भी शानदार अंदाज
में पहुंचे
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं
सुक येओल ने सुनहरे रंग की
टाई के साथ काला सूट पहना था
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
गहरे काले सूट में हमेशा की तरह
खूबसूरत लग रहे थे
अजा एकादशी पर
करें ये उपाय सभी
मनोकामनाएं होगी पूरी
अजा एकादशी पर
करें ये उपाय सभी
मनोकामनाएं होगी पूरी
find out more