डॉली जैन से साड़ी बंधवाने के लिए
बॉलीवुड स्टार्स से लेकर नीता अंबानी
तक को चुकाने पडते हैं लाखों
एक साड़ी पहनाने के 2 लाख रुपए
तक लेती है डॉली जैन, दीपिका
पादुकोण, आलिया भट्ट तक को
पहनाई साड़ी
सेलिब्रिटीज़ के पास अलग.अलग डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट होते हैं, लेकिन इस काम के लिए सिर्फ़ यही एक महिला रहती हैं
डॉली की शादी एक साधारण
परिवार में हुई थी, वहां उन्हें रोज़
साड़ी ही पहननी पड़ती थी
नीता अंबानी को उस साड़ी में
देखिए जो डॉली ने उन्हें पहनाई है
डॉली जैन का दावा है कि वो एक
साड़ी को 325 तरीके से पहना
सकती हैं
डाॅली के पास साड़ी ड्रेप करने
की कई तरकीबें हैं, वो 35,000 से
2 लाख के बीच एक साड़ी ड्रेपिंग
का चार्ज करती हैं