भारत में गणपति बप्पा का एक ऐसा मंदिर है जहां उनके इंसानी स्वरूप की पूजा होती है

तमिलनाडु के विनायक मंदिर में बप्पा इंसीन रूप में विराजमान हैं

यहां मंदिर में बप्पा के शरीर पर गजमुख नहीं, इंसानी मुख देखा जा सकता है

तमिलनाडु  के तिरुवरूर जिले में तिलतर्पण पुरी में स्थित है यहां यह अद्भुत मंदिर है

यहां आप फ्लाइट के जरिए भी आ सकते हैं। मंदिर के सबसे नजदीक तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट है

तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से विनायक मंदिर की दूरी करीब 110 किमी है

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में यह इकलौता मंदिर है जहां बप्पा की इंसानी रूप में पूजा होती है

स्किन केयर रूटीन में फलों के छिलके जरूर शामिल करना चाहिये