साड़ी में जिम पहुंची हसीना
फिर हुआ कुछ ऐसा
जिम जाना और वहां पसीना
बहाना लोगों का शौक बनता
जा रहा है
जिम जाना और वहां पसीना
बहाना लोगों का शौक बनता
जा रहा है
एक महिला तो साड़ी पहनकर
पहुंची और जिम में जोरदार
वर्कआउट किया
गाजियाबाद की रहने वाली
हेमा ऑरेंज कलर की साड़ी
पहन जिम पहुंची
कंधे के लिए हेमा वजन खींचती
हैं, इतना ही नहीं, साड़ी में ही हेमा
बीम भी लगाती हैं
हेमा शर्मा एक एक्ट्रेस भी हैं
उन्होंने यमला पगला दीवाना
से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
हेमा का यह वीडियो खूब पसंद
किया जा रहा है, लोग उसकी
खूब तारीफ कर रहे हैं
इस बिजनेसमैन को डेट
कर रही हैं कृति सेनॉन
इस बिजनेसमैन को डेट
कर रही हैं कृति सेनॉन
find out more