Hug Day पर दें अपने पार्टनर को प्यार भरी झप्पी

यह दिन है  गले मिलने, प्यार और स्नेह को बढ़ावा देने का

एक-दूसरे को गले लगाकर अपने संबंधों का मायने बयां करें

सबसे पहले हैप्पी Hug Day का आयोजन स्वीडन में किया  था

जिससे आप बहुत ज्यादा प्यार करते हैं उसे कठिन समय में गले लगाते हैं

गले मिलने से स्वास्थ्य को अच्छा बनाए  रखने में भी मदद मिलती है

गले मिलने से  तनाव और घबराहट जैसी समस्याएं नहीं होती हैं

जो लोग अपने साथियों से अक्सर गले लगाते हैं, उनका रक्तचाप नियंत्रित रहता है