हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल
सुपरस्टार श्रीदेवी का 60 वां
जन्मदिन मना रहा गूगल डूडल
श्रीदेवी के जन्मदिन पर गूगल
डूडल सिनेमा की चांदनी की
सफलता और यात्रा का जश्न
मना रहा है
अभिनेत्री ने चांदनी,मिस्टर
इंडिया, चालबाज, मॉम, इंग्लिश
विंग्लिश जैसी बेहतरीन
फिल्मों में काम किया
श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा
यंगर अय्यप्पन था, उनका
जन्म 13 अगस्त 1963 को
तमिलनाडु के मीनमपट्टी में हुआ था
चार साल की उम्र में तमिल
फिल्म कंधन करुणई से चाइल्ड
आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में
काम करना शुरू कर दिया था
नौ साल की उम्र में रानी मेरा
नाम से एक बाल कलाकार
के रूप में बॉलीवुड में अपनी
करियर की शुरुआत की
19 साल की उम्र में अमोल
पालेकर के साथ फिल्म
सोलवा सावन से एक्ट्रेस के
तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया
24 फरवरी 2018 को दुबई के
जुमैरा एमिरेट्स टावर में
उनकी मृत्यु हुई , जो कि आज
भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है