ग्रेट खली नौ साल बाद दूसरी
बारबने पिता, पत्नी हरविंदर
कौर राणा ने बेटे को दिया जन्म
अमेरिका के टेक्सास में ग्रेट खली
की पत्नी हरविंदर कौर राणा ने बेटे
को दिया जन्म
डब्लूडब्लूई की दुनिया में भारत का
नाम रोशन करते रहे हैं दलीप सिंह
राणा उर्फ ग्रेट खली
इससे पहले शादी के 12 वर्ष बाद फरवरी 2014 में खली के घर बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अवलीन राणा है
हिमाचल के सिरमौर जिले की
शिलाई तहसील से जुड़े धिरायना
निवासी ग्रेट खली विश्व विख्यात
रेसलर रहे हैं
डब्लूडब्लूई की दुनिया में अपनी
ताकत से अंडरटेकर बटिस्टा
जैसे कई बलशालियों को खली
ने धूल चटाई है
वर्ष 2002 में खली का विवाह
पंजाब के जालंधर निवासी
हरविंदर कौर से हुआ था