13 मीनारों वाले इस मंदिर की बात है निराली
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित है हंगेश्वरी मंदिर
मंदिर की खूबसूरती विदेशी महलों की तरह लगती है
मां काली को समर्पित इस मंदिर में मूर्ति नीले रंग की है
मंदिर का निर्माण रामेश्वर रे के पोते नृसिंहदेव रे ने शुरू किया था
यहां नवरात्र के दिनों में साधु -संत तंत्र साधना करते हैं
मंदिर में मां एक पैर पर खड़ी हैं और शिव भी मौजूद है
मंदिर की 13 मीनारों पर गुबंद कमल के आकार का है