शादी के सालभर बाद  हंसिका मोटवानी ने दी गुड न्यूज़

हंसिका ने  हाल ही में अपने फैन्स के साथ में एक खुशखबरी शेयर की है

एक्ट्रेस ने घर खरीदा है, गृह प्रवेश की तस्वीरें फेंस के लिए शेयर  की है

हंसिका को पति के साथ में गृह प्रवेश की पूजा करते हुए देखा जा रहा है

पति-पत्नी अपने नए आशियाने में साथ में कदम रखते हुए नजर आ रहे हैं

हंसिका ने  ग्रीन कलर की साड़ी और पिक ब्लाउज पहना हुआ था

एक्ट्रेस  ने अपने इस लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ में पूरा किया है

हंसिका ने साल 2022 में ही बिजनेसमैन सोहेल कस्तूरिया के साथ में शादी की थी