पूरे विश्व आज मदर्स-डे मनाया
जा रहा है,मां को कुछ खास
अंदाज में करे विश
मां की तुलना किसी से नहीं की
जा सकती, मां ने हमारे लिए जो
कुछ भी किया या करती है
उसकी कोई तुलना नहीं है
मत कहिए मेरे साथ रहती है
मां, कहिए कि मां के साथ
रहते हैं हम, हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान
मेरे दिल का बस यही है कहना
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
मेरी दुनिया में इतनी
शोहरत है, मेरी मां की
बदौलत हैं, हैप्पी मदर्स डे
मां कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां!! हैप्पी मदर्स डे