गणेश जी को अर्पित की जाने वाली दूर्वा के फायदे हैं कई

आयुर्वेद के अनुसारऔषधीय गुणों से भरपूर होती है दूर्वा

कई रोग भी दूर होते हैं, इससे सेहत को मिलते हैं कई फायदे

दूर्वा में एंटी-वायरल, एंटी- इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं

तासीर ठंडी होती है दूर्वा की, स्वाद मीठा  और इसे पचाना आसान होता है

खासकर, स्किन से जुड़ी दिक्कतों, एलर्जी में यह फायदेमंद होती है दूर्वा

इंसुलिन स्पाइक को  रोकती है और ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद कर सकती है

स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए इसका लेप भी लगाया जाता है

अब ‘बिकिनी’लॉन्च करेगा इसरो जानें इस मिशन की खास बातें