बढ़ते कोलेस्ट्रोल लेवल ने उड़ा रखी है रातों की नींद, तो डाइट में जोड़े ये मसाले
बदलते लाइफस्टाइल के चलते
छोटी उम्र में लोग हो रहे हाई
कोलेस्ट्रोल के शिकार
भारतीय रसोई में कई तरह के
मसाले होते है, जो हमें फिट और
हेल्दी रखते हैं
ये मसाले इम्युनिटी बढ़ाते हैं और
कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में
मदद करते है
तुलसी की पत्तियों का पाउडर या
2 चम्मच जूस रोजाना सुबह के
समय पीए
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर गुड
कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद
करती है काली मिर्च
दालचीनी आपके अंदरूनी सिस्टम
को सुचारू चलाने में मदद करती है
दिन की शुरुआत मेथी के पानी
से करें, ये ब्लड शुगर के लेवल
को कंट्रोल करेगा
गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को
बढ़ा हार्ट हेल्थ में काफी हद
तक सुधार करती है हल्दी
परिणीति चोपड़ा ने मालदीव में समंदर किनारे दिखाई गर्ल गैंग की मस्ती
FIND OUT MORE