चूल्हे पर रोटियां पकाती नजर आई हिना खान, यूजर्स बोले इतना दिखावा मत करो यार

गांव पहुंचीं टीवी की ग्लैमरस डीवा पहली बार चूल्हे पर बनाई रोटी देसी अंदाज में नजर आ रही

पंजाबी स्टाइल सूट पहना है हूप्स इयररिंग्स कैरी किए, पूरे लुक में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं

गांव के चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं हिना, वीडियो में बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं

गोल रोटी देखकर वो खुश हो गई है, इसके अलावा उन्होंने गुलेल भी चलाई

हिना बोली, मैंने पहली बार गांव के चूल्हे पर गोल रोटी बनाई

हिना का ये अंदाज कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं

राहुल गांधी से शादी करने को तैयार हुई एडल्ट मॉडल, न्यूड फिल्मों में कर चुकी है काम