फिल्म आदिपुरुष की कमाई में
लगातार गिरावट का दौर जारी है
इस फिल्म को हॉलीवुड से कॉपीड
बताया जा रहा है।
आदिपुरुष में प्रभास को पानी के
अंदर योग मुद्रा में बैठा दिखाया
गया है। इस सीन को हॉलीवुड
एक्सट्रैक्शन की कॉपी बताया
जा रहा है।
आदिपुरुष में भगवान राम की
वानर सेना में दिखाए गए बंदरों को
लोग साल 2011 में आई फिल्म प्लैनेट
ऑफ एप्स से कॉपीड बता रहे हैं।
रावण बने सैफ अली खान
को चमगादड़ पर सवार
दिखाया गया है। यह भी मूवी
गॉट के ड्रैगन की कॉपी है।
सोने की लंका की जगह
लंका काली दिखाई गई है।
इसे थॉर: रैगनारॉक के एसगार्ड
की कॉपी बताया जा रहा है।
रावण के बेटे इंद्रजीत के
पूरे शरीर में टैटू है। यह भी
मार्वल यूनिवर्स से ही प्रेरित है।