हिंद महासागर के बीचों-बीच बसा एक छोटा सा देश है मालदीव

मालदीव दुनिया में सबसे ज्यादा टूरिस्टों को लुभाने वाला देश है

दिसंबर 2023 तक मालदीव में कुल 1,757,939 टूरिस्ट पहुंचे थे

यह मालदीव की 5.5 लाख आबादी के तीन गुने से भी  ज्यादा है

मालदीव को एक इतालवी टूरिस्ट ने पर्यटन के नक्शे पर लाया था

1970 के दशक में जॉर्ज कॉर्बिन ने एक साल रहकर काफी लेख लिखे

1977 में मालदीव ने अपनी ट्रैवल एजेंसी शुरू की। नाम रखा मुमन

आज टूरिज्म पर मालदीव की 79 प्रतिशत इकोनमी टिकी हुई है