आखिर कैसे पड़ा हवा महल का नाम, क्या है इसके बनने की कहानी

राजस्थान अपनी खूबसूरती और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए जाना जाता है

जयपुर का हवा महल शहर के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल में गिना जाता है

5 मंजिल वाली ये इमारत मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखाई देती है

इसे बनाने के मकसद महिलाओं को जौहरी बाजार की चहल-पहल देखने की अनुमति देना था

शाही घराने की महिलाएं खिड़कियों -झरोखों से शहर की हलचल देख पाती थीं

यह इमारत किसी नींव पर नहीं खड़ी है,हवा महल में घुमावदार वास्तुकला है

बॉलीवुड स्टार्स पर चढ़ा योग का खुमार,  फिट  रहने का दिया संदेश