महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान
शिव और माता पार्वती का विवाह
हुआ था
इस दिन महादेव व पार्वती की
उपासना करने से दांपत्य जीवन
खुशहाल रहता है
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त
से लेकर रात तक भगवान शिव
की पूजा की जाती है
शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए
सोना, चांदी, पीतल या तांबे के
लोटे का इस्तेमाल करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,
शिवलिंग पर तुलसी और हल्दी
चढ़ाना वर्जित है
जलाभिषेक करते समय पूर्व व
पश्चिम दिशा की तरफ खड़े
नहीं होना चाहिए
शिवलिंग की पूरी परिक्रमा कभी
ना करें, पवित्र जल को लाघंना
अशुभ माना जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग
पर जल हमेशा बैठकर या झुककर
ही चढ़ाना चाहिए