कितनी कीमती होती है क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, कितना सोना- कितना चांदी

आज से शुरू हो रहा है  क्रिकेट वर्ल्ड कप , दुनिया की 10 टीमें लेंगी हिस्सा

एक्सीलेंस का प्रतीक  क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी चांदी और सोने से बनी होती है

ट्रॉफी में गेंद सोने की बनी होती है और तीन स्तंभ चांदी से बनाए गए होते हैं

आईसीसी ट्रॉफी दुनिया की टॉप-10 सबसे महंगी खेल ट्रॉफियों में से एक है

ट्रॉफी की अनुमानित कीमत 30,000 डॉलर यानी लगभग 24,76,650 रुपये है

ट्रॉफी की ऊंचाई कथित तौर पर 60 सेमी, अनुमानित वजन 11.0567 किग्रा है

भारत को  काफी साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है

शर्लिन चोपड़ा ने उर्फी जावेद को पीछे छोड़ा, इन फोटो ने एटेंशन बढ़ाई